गिद्दी. गिद्दी परियोजना के बिजली विभाग ने शनिवार को गिद्दी मेन गेट, हुनमान चौक व बुधबाजार में अभियान चलाया. इस दौरान डबल कनेक्शन व व्यवसायिक तौर पर बिजली लेने वाले कई लोगों की बिजली काटी गयी. गिद्दी परियोजना के अधिकारी अनूप डुंगडुंग ने कहा कि गिद्दी में कई लोगों ने डबल कनेक्शन लिया है. लोग व्यवसाय के लिए बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इससे गिद्दी मजदूर कॉलोनी में बिजली की व्यवस्था गड़बड़ा गयी है. इसमें सुधार करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में अधिकारी अनूप डुंगडुंग, राजकुमार यादव, रवींद्र कुमार, मनोज कुमार, संजय पासवान, पिंटू बेदिया, करण कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें