::::डायवर्सन निर्माण की मांग को लेकर पुल के समक्ष धरना

डायवर्सन निर्माण की मांग को लेकर पुल के समक्ष धरना

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:10 PM
feature

24गिद्दी7-निरीक्षण करते सांसद गिद्दी (हजारीबाग). हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को डाड़ी निर्माणाधीन पुल तथा बारिश से पिछले दिन बहे डायवर्सन का निरीक्षण किया. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि डायवर्सन बहने से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी हो रही है. उनकी परेशानी को हम भलीभांति समझ रहे हैं. यहां पर डायवर्सन का निर्माण कार्य जल्द कराया जायेगा. इस क्षेत्र में बिजली की जो भी समस्याएं हैं, उसे भी दूर किया जायेगा. डायवर्सन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को डाड़ी पुल के पास धरना दिया. भाजपा नेताओं ने गिद्दी सी पीओ से इस संदर्भ में बातचीत की. डायवर्सन निर्माण के लिए ओबी गिराने का काम शुरू कर दिया गया है और संवेदक के द्वारा मिट्टी मोरम गिराया जा रहा है. इस मौके पर सर्वेश कुमार सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, बसंत प्रजापति, खेमलाल यादव, राजदीप, दिनेश गोप, शिवनंदन, रॉकी सिंह, गुलशन साव, धनराज यादव, पिंटू साव, छोटू, राजू, रवि, मनीष, संजय, इंद्रदेव, गोविंद उपस्थित थे. उधर, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने मृतक विपुल सिंह के परिजनों से गिद्दी में मुलाकात की. मौके पर रंजीत पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, करुण सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, बसंत प्रजापति, वृजकिशोर पाठक, गिरजा सिंह, सियाराम सिंह, खेमलाल यादव उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version