गिद्दी (हजारीबाग). इ ऑक्शन के डिओ की मांग को लेकर लोकल सेल संचालन समिति, रैयत-विस्थापित व भाकपा माले का आंदोलन रैलीगढ़ा में शुक्रवार को 14वें दिन भी जारी रहा. लोकल सेल संचालन समिति व भाकपा माले के पदाधिकारियों ने कहा कि रैलीगढ़ा में जब तक लोकल सेल चालू नहीं होगा, तब तक पावर प्लांट की गाड़ियों को परियोजना में नहीं लगने देंगे. हमारी मांगें पूरी होंगी, तो आंदोलन स्वत: समाप्त कर देंगे. आंदोलन में आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, सुंदरलाल बेदिया, पच्चू राणा, शहीद अंसारी, इस्लाम अंसारी, महेश बेदिया, धनंजय सिंह, कैलाश महतो, अमृत राणा, तुलसीदास मांझी, प्रभु गोप, आजाद अंसारी, यूनुस अंसारी, उमेश राम, हरि प्रसाद, रामकिशुन, कार्तिक टुडू, रस्का मांझी, अशोक उरांव, गणेश मांझी, प्रभाकर मांझी, चमन गंझू, मैनेजर महतो, दिनेश बेदिया शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें