गीत-संगीत भारत की संस्कृति का अभिन्न अंग : योगेंद्र साव

गीत-संगीत भारत की संस्कृति का अभिन्न अंग : योगेंद्र साव

By SAROJ TIWARY | April 27, 2025 11:02 PM
feature

बरकाकाना. हजरत हेदायतुल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह के सलाना उर्स के मौके पर शनिवार रात कव्वाली मुकाबले का आयोजन किया गया. कव्वाली का मुकाबला यूपी के कव्वाल अयान वारसी एंड पार्टी तथा मशहूर कव्वाला हिना नाज के बीच हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, विशिष्ट अतिथि बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, पूर्व प्रभारी अख्तर अली, मुखिया नीलम कुमारी थे. मुख्य अतिथि श्री साव ने कहा कि गीत-संगीत भारत की संस्कृति का अभिन्न अंग है. यह सभी को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है. कव्वाल अयान वारसी ने कव्वाली मुकाबले की शुरुआत की. हर दिल में एक जुनून है, कुछ अलग सा रंग, भारत की मिट्टी में बसी है जीवन की उमंग है से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कव्वाला हिना नाज ने खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मर कर भी वह लोग अमर हो जाते हैं प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी. दूसरी ओर हजरत हेदायतुल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह मजार पर सुबह से ही धार्मिक रस्मों की अदायगी की गयी. कार्यक्रम का संचालन डॉ ए अली राही ने किया. मौके पर मो शफीक, मुखिया मोकीम आलम, पंसस फरीद अंसारी, शोएब खान, मो शफीक उर्फ बाबू, मुजफ्फर हुसैन, ताजुद्दीन अंसारी, मुन्ना अंसारी, मो शराफत, प्रकाश कुमार स्वाई, सोहेल अंसारी, मो आजाद, हसीब अंसारी, नसीर अहमद, इजलाल अंसारी, शफाकत हुसैन, मो इकरार, गुलाम ताहा, अख्तर अली, अब्दुल बारीक, मो शाकीर, मो जिलानी, कमाल राजा, आरिफ खान, राकेश सिंह, रामा ठाकुर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version