रामगढ़. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के (एनएचएआइ) के अधिकारियों व इंजीनियरों से रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की. उन्होंने एनएचएआइ के अंतर्गत आने वाली रामगढ़ जिले की सड़कों की मरम्मत, चुटूपालू घाटी में होने वाली सड़क दुर्घटना, स्ट्रीट लाइट का नहीं जलना व अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की. उन्होंने रामगढ़ चुटूपालू घाटी में होने वाली दुर्घटना पर कहा कि अब तक कई लोगों की मौत हो गयी है. दुर्घटना भी एक ही स्थान पर हो रही है. उन्होंने सड़क एलाइनमेंट को सही करने का सुझाव दिया. अधिकारियों ने एलाइनमेंट सही करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि चुटूपालू घाटी में स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है. शीघ्र बंद स्ट्रीट लाइट को चालू करने की जरूरत है. रामगढ़ की पुराने सड़कों की मरम्मत कराना आवश्यक है. उन्होंने गोला से सोसो टोल प्लाजा की ओर खराब सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने व गोला से जैना मोड़ड के बीच 60 किलोमीटर के अंदर दो टोल प्लाजा होने से आम जनों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. अधिकारियों ने शीघ्र व समुचित कार्रवाई करने को लेकर आश्वस्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें