घुसपैठियों को बाहर निकलने को लेकर डीसी व एसपी को ज्ञापन

घुसपैठियों को बाहर निकलने को लेकर डीसी व एसपी को ज्ञापन

By SAROJ TIWARY | April 28, 2025 11:09 PM
an image

रामगढ़/रजरप्पा चितरपुर प्रखंड के झारखंड आंदोलनकारी नेता चंद्रशेखर पटवा ने सोमवार को रामगढ़ उपायुक्त एवं एसपी को आवेदन दिया है. इसमें इस क्षेत्र के गैरमजरूआ और वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से घुसपैठियों के रहने की जानकारी दी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि चितरपुर प्रखंड के जान्हे टुंगरी (खौरागढ़ा) में खाता नंबर 471 में वन विभाग की 150 एकड़ जमीन है. इसमें बने स्वास्थ्य केंद्र को नष्ट कर यहां लगभग 70 से 80 घर बना कर लोग रह रहे हैं. इसकी आबादी लगभग 1500 है. यह लोग यहां फर्जी तरीके से वोटर कार्ड, आधार कार्ड बना कर सरकारी लाभ ले रहे हैं. इसके अलावा बड़कीपोना के बुची टुंगरी में गैरमजरूआ और वन विभाग की भूमि खाता नंबर एक और प्लॉट नंबर 1459 रकबा 12 एकड़ है. इसमें विदेशी घुसपैठ लगभग 130 घर बना कर रह रहे हैं. यह लोग भी सरकारी लाभ ले रहे हैं. उन्होंने उपायुक्त और एसपी से इस मामले की गंभीरता से जांच कर जमीन को मुक्त कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले की गंभीरता से जांच कराने पर कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. उपायुक्त और एसपी ने उचित जांच कराने का आश्वासन दिया. मौके पर आजसू नेता पीयूष चौधरी सहित लोग कई मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version