गिद्दी. मुखिया व उपमुखिया ने शुक्रवार को हैसालोंग में पंचायत ज्ञान केंद्र (पुस्तकालय) का उद्घाटन किया. मुखिया सीमा देवी व उपमुखिया मनीष यादव ने कहा कि अध्ययनरत बच्चों के लिए यह ज्ञान केंद्र खुला है. उनके लिए खुशी की बात है. यहां पर सभी तरह की पुस्तकें उपलब्ध हैं. बच्चे ज्ञान केंद्र आकर नि:शुल्क पढ़ाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी तरह की प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों को पुस्तकालय से काफी आसानी मिलेगी. इस अवसर पर पच्चू भुइयां, सीता देवी, विनय प्रसाद, रामनाथ महतो, मनोज महली, काजल किरण देवी, नेतारन मिंज, सुचिता खलखो, पिंटू कुमार दास, रंजीत प्रसाद, अरुण भुइयां, रोहित यादव, शिवनंदन गोप, अरुण कुमार, हरीश कुमार, अरविंद प्रसाद उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें