गोमती नदी किनारे पहुंचा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

गोमती नदी किनारे पहुंचा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

By SAROJ TIWARY | July 2, 2025 10:08 PM
feature

वन विभाग ने ग्रामीणों से की हाथियों से दूर रहने की अपील गोला. गोला वन क्षेत्र के सोसोकला एवं सरलाकला गांव के समीप गोमती नदी के किनारे बुधवार सुबह हाथियों का झुंड पहुंच गया. इससे ग्रामीणों में दहशत है. बताया जाता है कि झुंड में एक बच्चा सहित पांच हाथी हैं. हाथियों ने कई लोगों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. क्षेत्र में हाथियों के पहुंचने की सूचना पाकर उक्त दोनों गांव के अलावा आस-पास गांव के सैकड़ों लोग हाथियों को देखने के लिए पहुंच गये. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची. टीम ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील की. वनरक्षी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि दिन में हाथियों को भगाना मुश्किल है. शाम ढलने के बाद हाथी भगाओ दल के सहयोग से हाथियों को भगाया जायेगा. गौरतलब हो कि गोला वन क्षेत्र जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र है. यहां आये दिन जंगली हाथियों के उत्पात से फसलों व मकानों को नुकसान होते रहता है. कई बार हाथियों से जान-माल की भी क्षति हो चुकी है. मौके पर वनपाल योगेंद्र कुमार एवं अजय कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version