:::क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा और भी की जायेगी बेहतर : अबू इमरान

:::क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा और भी की जायेगी बेहतर : अबू इमरान

By SAROJ TIWARY | July 21, 2025 10:38 PM
an image

कांग्रेस नेता ने स्वास्थ्य विभाग के एमडी से की मुलाकात रामगढ़. कांग्रेस नेता बजरंग महतो ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के एमडी कॉरपोरेशन अबू इमरान से रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन व आम जनता को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी. बजरंग महतो ने रामगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों की जानकारी दी. उन्होंने विभागीय स्तर पर विशेष पहल करते हुए ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की तैनाती, दवाओं की नियमित आपूर्ति व एंबुलेंस सुविधा को सुदृढ़ करने की मांग की. अबु इमरान ने सभी मामले पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. कहा कि स्वास्थ्य विभाग जनहित में लगातार सक्रिय है. आने वाले समय में क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर किया जायेगा. मौके पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version