::::भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण अध्याय है हूल विद्रोह : गोपाल सिंह गिद्दी. एससी एसटी ओबीसी काउंसिल के बैनर तले अरगड्डा जीएम ऑफिस के नजदीक सोमवार को हूल दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. सीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि सिदो-कान्हू ने 30 जून 1855 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ हूल विद्रोह का नेतृत्व कर आदिवासी समाज में जागरूकता व स्वतंत्रता की अलख जगायी थी. यह आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण अध्याय है. यह हमें अन्याय के खिलाफ संघर्ष व आत्म सम्मान का प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम सामाजिक एकता, समरसता व स्वतंत्रता के मूल्यों को बनाये रखे. काउंसिल के अध्यक्ष व्रजकिशोर राम ने कहा कि सिदो, कान्हू, चांद, भैरव के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करे. मुख्य अतिथि सीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह को सम्मानित किया गया. संचालन कुंजलाल प्रजापति ने किया. इस अवसर पर अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी मो एफ हक, राजीव कुमार सिंह, मनीष, प्राचार्य शंभु सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, उपप्रमुख सुमन देवी, प्रशांत कुमार सिंह, प्रशांत बेलथरिया, मथुरा राम, रामानंद प्रजापति, शांता कुमार, विशेश्वर ठाकुर, बैजनाथ बेदिया, वंशी बेदिया, राजेश बेदिया, कमरूद्दीन खान, शशि पासवान, श्री तिवारी, नवलेश सिंह, विनय राम उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें