घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को किया घायल

घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को किया घायल

By SAROJ TIWARY | May 28, 2025 11:39 PM
feature

भदानीनगर. चैनगड़ा गांव में घरेलू विवाद के बाद पत्नी नवमी देवी ने पुत्र बॉबी कुमार के साथ मिलकर पति किशोर महतो के साथ मारपीट की. इसमें पति घायल हो गये. घटना के बाद पति शिकायत दर्ज कराने भदानीनगर ओपी पहुंचा. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. किशोर महतो ने बताया कि काम से घर लौटने के बाद पत्नी से खाना मांगा, लेकिन पत्नी व पुत्र ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. किचन में रखे तेज औजार से सिर व हाथ पर वार कर दिया. इधर, पत्नी नवमी देवी ने कहा कि वह किसी काम को लेकर रामगढ़ गयी थी. घर पहुंचने पर पाया कि पति घर में घायल पड़े हैं. बेटे से पूछने पर उसने बताया कि वह घर में पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान, पिता ने नशे की हालत में उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. विरोध में धक्का देने पर वह दीवार से टकरा कर गिर गये. पत्नी का कहना है कि पति अक्सर नशे में घर के लोगों से मारपीट करते रहते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version