गोला. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, गोला की वर्षा कुमारी ने 447 अंक प्राप्त कर प्रखंड व स्कूल की टॉपर बनी है. जिला टॉप टेन में चौथा स्थान हासिल किया है. द्वितीय स्थान पर फैजान आलम 438 अंक, तृतीय स्थान पर ऋषि पोद्दार एवं रिया कुमारी ( 432 अंक) रहे. प्रखंड टॉपर वर्षा कुमारी ने सफलता का श्रेय स्कूल एवं ट्यूशन के शिक्षक के अलावा मम्मी-पापा एवं दोस्तों को दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य आइआइटी करना है. वह अभी जेइ की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पिता किशोर साह का पानी प्लांट है. मम्मी गृहिणी हैं. स्कूल का कॉमर्स में भी बेहतर प्रदर्शन : कॉमर्स में इस विद्यालय की सोनी कुमारी 420 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी. पूजा पोद्दार ने 417 अंक द्वितीय स्थान एवं अंशु फरजाना ने 402 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रधानाध्यापिका अनूपा पुष्पा तिर्की ने सभी को बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें