खेल..अग्रसेन डीएवी भरेच नगर में डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता का उदघाटन

अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर में सोमवार से दो दिवसीय क्लस्टर स्तर डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया गया.

By VIKASH NATH | July 14, 2025 6:02 PM
an image

फोटो फाइल संख्या 14 कुजू डी: मंच में शामिल अतिथि एवं अन्य, 14 कुजू ई: खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी कुजू. अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर में सोमवार से दो दिवसीय क्लस्टर स्तर डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया गया. खेल प्रतियोगिता में कुल बारह डीएवी विद्यालयों के 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मुख्य अतिथि के रूप में मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो और विशिष्ट अतिथि समाज सेवी सोनोका देवी उपस्थित रहीं. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अंग है. जितना पढ़ना जरूरी है, उतना खेलना भी जरूरी है. प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी जोन एफ निशिकांत कर ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया. कहा कि शिक्षा और खेल का अन्योन्याश्रित संबंध है. मौके पर डीएवी विद्यालय प्राचार्य एसके मिश्रा, डॉ. एसके शर्मा, बिपिन राय, आशुतोष कुमार, आर के सिन्हा, एके मनाप्रिया चटर्जी, एके प्रखर के अलावा आरके पांडेय, मो आसिफ इकबाल, गोपाल ठाकुर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार भट्टाचार्य ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version