गोला. गोला के तिरला मोड़ मठवाटांड़ के समीप एक दिन पूर्व बुधवार को आलू लदे एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को चपेट में ले लिया था. इसमें तीन स्कूली बच्चे एवं ऑटो चालक की मौत हो गयी थी. गोला पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं ऑटो को जब्त कर लिया था. गुरुवार को मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) ने थाना पहुंच कर निरीक्षण किया. इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पहुंच कर कई फोटोग्राफी की एवं गाड़ी की जांच की. बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का एमवीआइ करना जरूरी होता है. इससे पूर्व जो भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसके घटनास्थल की जांच नहीं की गयी थी. इसकी भी चर्चा क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें