..चेंबर की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं व उनके समाधान पर की गयी चर्चा, कहा
रामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की कार्यकारिणी समिति की बैठक बिजुलिया स्थित चेंबर भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी ने की. बैठक में व्यापारियों से जुड़े विभिन्न समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा की गयी. बैठक में व्यापारिक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान करने का निर्णय लिया गया. मौके पर चेंबर के अध्यक्ष ने व्यापारियों व उद्योगपतियों से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की. चेंबर सचिव मनोज चतुर्वेदी ने आगामी वार्षिक आमसभा पर विचार रखने का प्रस्ताव रखा. बैठक में कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व अध्यक्ष व आमंत्रित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखें. इसमें आम सभा के आयोजन की तिथि 22 जून करने का प्रस्ताव रखा. इसकी अंतिम निर्णय लेने की जिम्मेवारी चेंबर अध्यक्ष श्री साहनी को दिया गया. बैठक के बाद चेंबर का एक प्रतिनिधि मंडल ने रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल ने शहर की ज्वलंत समस्याओं पर थाना प्रभारी से चर्चा की. चेंबर उपाध्यक्ष अमरेश गणक व राहुल जैन पाटनी ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने किया. बैठक में सहसचिव इंद्रपाल सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार सिंह, विनय कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुरारीलाल अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, राहुल जैन, अभिजीत सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह, बिधान चंद्र सिंह, अतिथि अमित कुमार साहू, मेहूल बसंत, गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह कालरा, रामण मेहरा, तेजिन्द्र सिंह सोनी, सुरेश चन्द्रा बासुदेवा, महेश बंशल उर्फ बंटी, सुरेश प्रसाद केशरी, दिनेश राजगढ़िया, प्रमोद शर्मा, अशोक सिन्हा, अखिलेश कुमार शर्मा, रामजी प्रसाद, परमिंदर सिंह जस्सल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है