भुरकुंडा. रविवार को भुरकुंडा बाजार क्षेत्र दिनभर जाम से त्राहिमाम रहा. साप्ताहिक बाजार व वट सावित्री पर्व को लेकर बाजार में ज्यादा भीड़ थी. साप्ताहिक हाट के दिन फुटपाथ पर सब्जी लगाने की छूट रहती है. इसके कारण बाजार में खरीदारी के लिए दोपहिया व चारपहिया वाहन से आने वाले लोग सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर रहे थे. उस पर से बड़े वाहनों की इंट्री भी जारी थी. सारी परिस्थितियां मिलकर जाम का कारण बनी. इसमें फंस कर लोग दिनभर परेशान होते रहे. जाम की स्थिति ऐसी हो गयी थी कि लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे. तब जाकर शाम करीब पांच बजे भुरकुंडा पुलिस ने मोर्चा संभाला. इसके बाद लोगों को जाम से राहत मिली. रविवार को लगे भयानक जाम के बाद एक बार फिर से साप्ताहिक हाट के दिन नो इंट्री लगाने की मांग तेज हो गयी है. लोगों का कहना है कि पूर्व की तरह रविवार को बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्ट करने का कार्य शुरू किया जाये. इसके तहत पुलिस गुरुद्वारा व बिरसा चौक के पास बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों का रूट डायवर्ट करे. इससे जाम की समस्या बहुत हद तक सुलझ सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें