झारखंड की संस्कृति और सभ्यता की पहचान है मंडा : विधायक

झारखंड की संस्कृति और सभ्यता की पहचान है मंडा : विधायक

By SAROJ TIWARY | June 1, 2025 10:48 PM
feature

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा गांव में मंडा पर्व मनाया गया. भोक्ताओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की. भोक्ताओं ने लोटन सेवा की. जागरण को लेकर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि बोरोबिंग पंचायत की मुखिया बसंती देवी, समाजसेवी चित्रगुप्त महतो ने किया. विधायक ने कहा कि मंडा पर्व झारखंड की संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की भक्ति से ही भक्तों को शक्ति मिलती है. उधर, भोक्ताओं ने अंगारों पर चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. मौके पर लक्ष्मण महतो, परीक्षित महतो, गोपाल महतो, भोला करमाली, नंदकिशोर महतो, रामलगन नायक, सुरेंद्र करमाली, मिथलेश केसरी, राधिका महतो मौजूद थे. भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र के निम्मी गांव में रविवार को दो दिवसीय मंडा संपन्न हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. विधायक ने कहा कि मंडा भगवान शिव के प्रति आस्था की पूजा है. इसमें शिवभक्त अंगारे पर चलकर भगवान शिव व माता पार्वती के प्रति अपनी धार्मिक आस्था का प्रदर्शन करते हैं. यह पूजा पूर्वजों के जमाने से हो रही है. उन्होंने आयोजकों से इसे आगे भी बरकरार रखने की अपील की. इससे पूर्व पाहन परमेश्वर, गोड़ाइत शानू बेदिया, पटभोक्ता कपिल करमाली, जगदीश करमाली ने पूजा संपन्न करायी. 109 भोक्ता व 104 सोखताइनों ने नंगे पांव अंगारे पर चलकर अपनी आस्था जतायी. वहीं भोक्ताओं ने पीठ पर लोहे की कील चुभाेये बनस झूला पर झूलकर भगवान शिव के प्रति आस्था व्यक्त की. मौके पर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, मनोज राम, दर्शन गंझू, रामफल बेदिया, रीतिका भोक्ता, योगेश दांगी, सतीश मिश्रा, अमरेश सिंह, मुखिया रेखा देवी, बालदेव राम, झमन महतो, मुकेश बेदिया, दिवाकर भोक्ता, सोहन महतो,मनोज महतो, रामेश्वर ठाकुर, मधु करमाली, रोहित मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version