रामगढ़. पतंजलि योग समिति, रामगढ़ के तत्वावधान में शुक्रवार को बाजार टांड़ स्थित जिला मैदान से योग जागरण यात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी प्रमोद लाल व युवा जिला प्रभारी ठाकुर प्रसाद ने किया. पतंजलि परिवार के लोगों ने शहर के चट्टी बाजार में योग करने के लिए प्रोत्साहित किया. 21 जून को होनेवाले योग दिवस में सभी शहरवासियों को भाग लेने को कहा गया. मौके पर प्रमाेद लाल व ठाकुर प्रसाद ने बताया कि मौसम को देखते हुए जिला मैदान में आयोजित योग कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. यह कार्यक्रम अब रामगढ़ कॉलेज के मैदान में होगा. योग कार्यक्रम के बाद सुबह छह बजे से नगर भ्रमण कार्यक्रम होगा. मौके पर ठाकुर प्रसाद, मनोज वर्मा, लीलावती रणधीर, विनोद, डॉ रणधीर, रामचरित्र, अनिल, राजू, शंकर, रणधीर, महेंद्र, विकास मौजूद थे. इस दौरान आकर्ष इंटरनेशनल स्कूल के मनोज कुमार ने वाहन व साउंड उपलब्ध कराया.
संबंधित खबर
और खबरें