बरकाकाना. नशा मुक्ति अभियान को लेकर मंगलवार को आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान विद्यार्थियों, राहगीरों व वाहन चालकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया. 26 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराना है. आरपीएफ इंस्पेक्टर टीएस अहमद ने बताया कि नशा खतरनाक बीमारी है. नशा करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के लिए बोझ बन जाता है. नशा हमारे शरीर की शक्ति का खत्म कर उसे बीमारियों का घर बना देता है. नशा अच्छे -भले शरीर को कंकाल बना देता है. हमें स्वयं भी व दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए. जीआरपी थाना प्रभारी मनोहर बारला ने कहा कि नशा हर हालत में समाज के लिए घातक है. नशे से कई परिवार उजड़ चुके हैं. ऐसे में हमें हम स्वयं नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी नहीं करने देंगे का संकल्प लेना होगा. ऐसा करके हम स्वस्थ समाज की नींव रख सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें