बारिश के बाद सड़कों पर हो जाता है जलजमाव, परेशान होते हैं लोग

बारिश के बाद सड़कों पर हो जाता है जलजमाव, परेशान होते हैं लोग

By SAROJ TIWARY | July 19, 2025 11:40 PM
an image

:::पंचवटी अपार्टमेंट के लोगों की व्यथा …पानी जमा होने से पैदल चलना भी हो जाता है मुश्किल ::::प्रशासन से जल निकासी की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग रामगढ़. रांची-हजारीबाग मार्ग (पुराना एनएच-33) स्थित पंचवटी अपार्टमेंट के समीप जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. बारिश के बाद सड़क पर पानी भर जाता है. इससे राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है. बरसात में नाली जाम हो जाती है. बारिश के दिन में लगातार जलभराव से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जाम के कारण ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूल जाने वाले बच्चे व मरीज परेशान रहते हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल निकासी की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है. पानी जमने से परेशान रहते हैं मुहल्लेवासी : पंचवटी आइवीवाइ निवासी शिक्षिका पूनम वर्मा ने कहा कि बारिश होने के बाद सड़क पर पानी जमा हो जाता है. स्कूल व काम पर जाने में भी परेशानी होती है. पैदल चलनेवाले स्कूली बच्चे भी परेशान रहते हैं. सुमन अग्रवाल ने कहा कि बरसात के दिन में इस क्षेत्र में चलना मुश्किल हो जाता है. लगातार पानी बहने से दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. घर से निकलने के लिए कई बार सोचना पड़ता है. विकास अग्रवाल ने कहा कि नाली की सफाई व जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है. पंचवटी अपार्टमेंट के अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल ने कहा कि अपार्टमेंट से बाहर निकलते ही जाम में फंस जाते हैं. ऑफिस जाने वाले कर्मचारी व स्कूल जाने वाले बच्चे काफी परेशान हैं. मरीजों को भी आने -जाने में परेशानी होती है. प्रशासन को जल निकासी की उचित व्यवस्था करनी चाहिए. सचिव राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि अपार्टमेंट के लोगों को छोटी-छोटी आवश्यकता के लिए भी बाहर निकलना मुश्किल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version