Home झारखण्ड रामगढ़ दो माह बाद जीएम यूनिट कॉलोनी में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति बहाल

दो माह बाद जीएम यूनिट कॉलोनी में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति बहाल

0
दो माह बाद जीएम यूनिट कॉलोनी में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति बहाल

प्रतिनिधि, गिद्दी अरगड्डा जीएम यूनिट कॉलोनी में दो माह के बाद शुक्रवार से पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गयी. अरगड्डा जीएम खुद एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने पोखरिया, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व अन्य जगहों का लगभग ढाई घंटे तक निरीक्षण किया. सिरका बुधबाजार के लोगों ने अवैध ढंग से पाइप का कनेक्शन ले रखा है. प्रबंधन ने इसे हटाने के लिए रामगढ़ पुलिस से सहयोग मांगा है. मजदूरों ने पानी को लेकर शुक्रवार को जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बाद में मजदूर नेताओं ने जीएम से वार्ता की. जीएम ने मजदूर नेताओं को आश्वासन दिया कि अब कॉलोनी में सुचारूपूर्वक पेयजल आपूर्ति बहाल रहेगी. प्रभात खबर में 27 फरवरी को पेयजलापूर्ति से संबंधित खबर प्रकाशित हुई थी. इसके बाद प्रबंधन हरकत में आया. अरगड्डा जीएम एसके झा ने कहा कि जीएम यूनिट कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति सुचारूपूर्वक बहाल कर दी गयी है. यहां पर खराब सभी डीपबोरिंग को एक-दो दिन में ठीक कर दिया जायेगा. कॉलानी में पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि रात में नहीं, बल्कि दिन में ही कॉलोनी के क्वार्टरों में पानी सप्लाई करायी जायेगी. मजदूर नेता बिजेंद्र प्रसाद व धनेश्वर तुरी ने कहा कि जीएम की तत्परता से पेयजल आपूर्ति बहाल हुई है. पानी को लेकर प्रदर्शन व वार्ता करने वालों में मजदूर नेता बिजेंद्र प्रसाद, धनेश्वर तुरी, ओमप्रकाश पांडेय, सत्येंद्र महतो, राजेंद्र नायक, धर्मेंद्र राजभर, इंद्रजीत, बबली कुमारी, गीता, नीरा, दुखनी, लक्ष्मी, एसके दास शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version