डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें

डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें

By SAROJ TIWARY | May 21, 2025 11:21 PM
feature

प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ स्थित माइंस रेस्क्यू भवन में डाक विभाग ने बुधवार को डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम डाक चौपाल का आयोजन किया गया. डाक चौपाल में मुख्य अतिथि झारखंड सर्किल के डाक निदेशक रामविलास चौधरी, विशिष्ट अतिथि पीएलआइ के डीडीएम अमित कुमार, हजारीबाग के डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा, रामगढ़ के सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल, रामगढ़ पूर्वी के डाक निरीक्षक आशीष कुमार पांडेय व प्रधान डाकघर के डाकपाल मनोज कुमार मौजूद थे. मुख्य अतिथि रामविलास चौधरी ने कहा कि डाक विभाग घर-घर जाकर अपनी सभी सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक के कार्य से विभाग गौरवान्वित है. ग्रामीण डाक सेवक अपने ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाक जीवन बीमा की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा कर सभी को लाभान्वित कर रहे हैं. डाक जीवन बीमा योजना में कम प्रीमियम जमा कर अधिक बोनस प्राप्त किया जाता है. उन्होंने हजारीबाग डिवीजन के सभी डाक विभाग कर्मचारियों से कहा कि हजारीबाग डिवीजन बीमा क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर झारखंड में अव्वल रहा है. उन्होंने सभी सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. डाक जीवन बीमा योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग ज्यादा ले रहे हैं : अमित : पीएलआइ के डीडीएम अमित कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग डाक जीवन बीमा योजनाओं का लाभ ज्यादा ले रहे हैं. इसका श्रेय ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को जाता है. इस अवसर पर हजारीबाग के डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा, सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि झारखंड सर्किल के डाक निदेशक ने डाक जीवन बीमा योजना के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है, इस लक्ष्य को प्राप्त कर पुनः हजारीबाग डिवीजन को झारखंड सर्किल में प्रथम स्थान प्रदान करना है. मंच संचालन डाक सहायक रविशंकर राय व धन्यवाद ज्ञापन डाक निरीक्षक आशीष कुमार पांडेय ने किया. मौके पर कुंदन कुमार, अविनाश कुमार, प्रीति गुप्ता, मानसी भट्टाचार्य, प्रशांत सिंह, रिमझिम कुमारी, पंकज कुमार, दीपक कुमार पटेल, रामखेलावन चौधरी, रणजीत रजवार, प्रिया वर्णवाल, बबीता सोरेन, शंभु दत्ता सिंह, शुभम सौरभ, रोहित कुमार, अमन कुमार, बीरबल मांझी, जयवंत भोगता, अर्जलाल महतो, सर्वेश कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रभु मुंडा, भारती टुडू, चंदन कुमार राय, विजय गोप, खुर्शीद अनवर, आशीष झा, बासुकीनाथ राय मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version