दामोदर पुल संघर्ष समिति ने किया भिक्षाटन, सरकार को भेजी राशि

दामोदर पुल संघर्ष समिति ने किया भिक्षाटन, सरकार को भेजी राशि

By SAROJ TIWARY | June 3, 2025 10:44 PM
feature

गिद्दी (हजारीबाग). जर्जर दामोदर पुल के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के विरोध में गिद्दी-भुरकुंडा दामोदर पुल बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को भिक्षाटन किया. प्रदेश सरकार व सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. गिद्दी-भुरकुंडा दामोदर पुल बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडेय ने कहा कि दामोदर पुल जर्जर है. इसकी आवाज लगातार उठायी जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार उदासीन है. दामोदर पुल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. यह पुल कभी भी गिर सकता है. सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए क्षेत्र की जनता सड़क पर भिक्षाटन के लिए उतरी है. भिक्षाटन से हुए 155 रुपये प्रदेश सरकार के कोष में भेजे गये हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सरकार की नींद नहीं खुलेगी, तो क्षेत्र की जनता आंदोलन करेगी. भिक्षाटन कार्यक्रम में गुड्डू यादव, करुण सिंह, वृजकिशोर पाठक, चंदन सिंह, पिंकू झा, श्याम सुंदर पांडेय, ठाकुर दास महतो, संजय ओझा, अवतार सिंह, रवींद्र सिंह, सुनील कुमार दुबे, संतोष कुमार झा, दीपक झा, पवन कुमार, राजेश सिंह, दीपक सिंह, राजबल्लभ सिंह, पवन कुमार, संजय पासवान, कैफी आजमी, अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र महतो, खेमलाल यादव, संतोष करमाली, भरत पांडेय, युगल करमाली, संतोष सिंह, दीपक करमाली, संदीप सरकार, कल्लू खान, गुड्डू ठाकुर, मो आसिफ, रामसेवक महली उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version