उरीमारी. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सीसीएल सयाल डी में शनिवार की रात करीब दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों ने होमगार्ड राजू मुंडा को बंधक बना कर मारपीट की. घायल होमगार्ड का इलाज भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में होने के बाद छुट्टी दे दी गयी. अपराधी सयाल डी स्थित सीसीएल के वर्कशॉप में लूटपाट करने के लिए घुसे थे. इसी दौरान, होमगार्ड राजू मुंडा से उनका सामना हो गया. विरोध करने पर अपराधियों ने होमगार्ड को बंधक बना कर उसके साथ मारपीट की. हालांकि, मारपीट के दौरान होमगार्ड के शोर मचाये जाने से वर्कशॉप के अंदर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी व कामगार मौके पर पहुंचने लगे. इन्हें आता देख कर अपराधी बगैर लूटपाट के ही वहां से भाग गये. इस मामले में सीसीएल सुरक्षा विभाग ने भुरकुंडा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है. मालूम हो कि पिछले महीने सयाल क्षेत्र के दो वाटर पंप हाउस में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान दोनों जगहों पर कर्मियों को बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की गयी थी. ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगने के कारण कर्मियों ने नाइट ड्यूटी के बहिष्कार करने की घोषणा की थी. हालांकि, बाद में सभी जगहों पर होमगार्ड की तैनाती के बाद कर्मी कामकाज को तैयार हुए. इधर, बताया गया कि सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के पास हथियार के नाम पर केवल डंडा रहता है. यही कारण है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने में कतराते नहीं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें