नयामोड़ फोरलेन चौराहे पर ट्रक ने कुचला, शौच के लिए जा रहा था जवान मृतक होमगार्ड सुरेंद्र कुमार मेहता हजारीबाग जिले के इचाक का रहनेवाला था कुजू. रात्रि ड्यूटी में तैनात कुजू ओपी में कार्यरत एक पुलिस जवान की मौत ओपी क्षेत्र के नयामोड़ फोरलेन चौराहे पर बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, बेकाबू मिनी ट्रक नाला पार कर पास के झोपड़ीनुमा दुकान में जा टकराया. जिसके बाद चालक फरार हो गया. रात्रि ड्यूटी में तैनात जमादार और पुलिस कर्मियों के सहयोग से जवान के शव को रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे कुजू ओपी के जमादार वीरेंद्र कुजूर की अगुवाई में नयामोड़ फोरलेन मुख्य चौराहे पर कुजू ओपी के जवान रात्रि ड्यूटी कर रहे थे. इसी बीच तैनात होमगार्ड भुसाई, इचाक (हजारीबाग) निवासी सुरेंद्र कुमार मेहता (37 वर्ष) शौच के लिए फोरलेन सड़क पार कर रहा था. उसी क्रम में हजारीबाग से रांची जाने के दौरान अनियंत्रित 709 मिनी ट्रक ने सुरेंद्र कुमार मेहता को अपनी चपेट में ले लिया. इधर, ड्यूटी पर तैनात जमादार ने घटना की सूचना कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष सिंह को दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर ले जाया गया. वहीं घटना की सूचना के बाद इचाक से जवान के परिजन सदर अस्पताल, रामगढ़ पहुंचे. जहां पत्नी, तीन बेटी और एक बेटा समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. कुजू पुलिस वाहन को जब्त कर ओपी ले आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें