गोला. गोला के कमता स्थित ब्रह्मपुत्र मैटालिक लिमिटेड में रैयत मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर छठे दिन शनिवार को गोला सीओ व प्रबंधन के साथ समझौता किया. इसके तहत ट्रांसपोर्टिंग का काम चालू करने का निर्णय लिया गया. 28 मई को पुनः वार्ता के लिए बैठक करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान रैयत मजदूरों ने मांगों से संबंधित मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा. प्रबंधन ने इसे पूरा करने का आश्वासन दिया है. प्रबंधन को दिये गये पत्र में प्लांट में काम करने वाले जमीन दाताओं को प्रतिमाह 20 हजार रुपये पेमेंट देने की मांग, उच्च शिक्षा के लिए भत्ता, ओपीडी एवं चिकित्सालय की मांग, बिजली की मांग, पांच वर्ष से अधिक समय तक कंपनी में काम करने वालों को स्थायी नौकरी, धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग, कंपनी में नौकरी करने वाले रैयत मजदूर की मृत्यु होने पर उनके परिजन को नौकरी, आइटीआइ, बीटेक आदि डिप्लोमा के लिए फीस वहन, प्रबंधन द्वारा रैयत मजदूरों पर सभी केस वापस लेने की मांगें शामिल हैं. गौरतलब हो कि 19 मई से रैयत मजदूरों द्वारा प्लांट का नया प्रबंधन बदलने के विरोध में प्लांट के गेट को जाम कर दिया था. इससे ट्रांसपोर्टिंग एवं उत्पादन ठप हो गया था. निदेशक मंडल से दो का निष्कासन : कंपनी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र लोहिया एवं प्रबंधक निदेशक बजरंग लोहिया ने ब्रह्मपुत्र मैटेलिक लिमिटेड के मेन गेट पर नोटिस चिपकाया है. इसमें कहा गया कि बीएमएल के सभी कर्मचारी व ठेकेदार लोहिया ग्रुप ऑफ कंपनी के स्वामित्व में हैं. दो नये निदेशक अभिषेक कनोडिया एवं मनीष पेरिवाल को बोर्ड में नियुक्त किया गया है. तत्काल प्रभाव से अर्श साहू एवं कुमुद प्रसाद साहू को निदेशक मंडल से हटा दिया गया है. इसका उल्लंघन करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें