झंडा चौक की स्ट्रीट लाइट खराब, नहीं होती नाला की सफाई

झंडा चौक की स्ट्रीट लाइट खराब, नहीं होती नाला की सफाई

By SAROJ TIWARY | July 12, 2025 12:00 PM
feature

रामगढ़. रामगढ़ शहर स्थित वार्ड नंबर दो के गोला रोड झंडा चौक के लोग स्थानीय समस्याओं से परेशान हैं. यहां नल से पानी नहीं आता है. स्ट्रीट लाइट खराब है. नाला व नाली जाम है. मुहल्ले के लोगों का दर्द अब नाराजगी में बदलते जा रहा है. अच्छी सुविधाओं की चाहत अधूरी रह गयी है. मुहल्ले के सभी नाले गंदगी से भर गये हैं. बारिश होते ही नाली का पानी सड़कों पर आ जाता है. मुहल्ले में नाली, बिजली व पोल में सुधार की मांग को लेकर मुहल्लेवासी आंदोलन कर सकते हैं. वार्ड की प्रमुख समस्याएं : मुहल्ला के मुख्य चौक पर लगायी गयी स्ट्रीट लाइट पिछले छह माह से खराब है. सप्लाई का पानी ठीक से नहीं मिलता है. नियमित समय पर जलापूर्ति नहीं की जाती है. नाला की सफाई नहीं होती है. बड़ा नाला छह फीट गहरा है, लेकिन कचरा के कारण जाम हो गया है. मुहल्ला में लोगों का जीविकोपार्जन व्यवसाय से जुड़ा है. क्या कहते हैं मुहल्ले वासी : प्रमोद कुमार साह ने कहा कि झंडा चौक पर लगी स्ट्रीट लाइट खराब है. इससे चौक पर रोशनी की कमी रहती है. यहां जल्द बिजली की व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए. शंभु साव ने कहा कि बड़ा नाला की सफाई नहीं होती है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. नाला की सफाई कराने की मांग कई बार की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. नवीन कुमार साव ने कहा कि पोल में बॉक्स नहीं लगाया गया है. इससे जब -तब 440 वोल्ट हो जाता है. इससे मुहल्ले वासियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. पोल पर बॉक्स लगाना चाहिए. वीर बहादुर राय ने कहा कि सप्लाई का पानी नियमित रूप से नहीं मिलता है. इसका कोई निर्धारित समय नहीं है. मात्र 15 से 20 मिनट पानी मिलता है. बरसात के बाद से साफ पानी नहीं मिल रहा है. विक्रम साव ने कहा कि लाइट ठीक नहीं है. चौक पर ब्रेकर लगाने की जरूरत है. कैलाश राय ने कहा कि बिजली पोल पर बॉक्स लगना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version