हेमंत सोरेन के चाचा का निधन, नेमरा गांव पहुंचकर झारखंड के सीएम ने दी श्रद्धांजलि
Jharkhand CM Hemant Soren Uncle Death: शिबू सोरेन के चचेरे भाई के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन समेत पूरा परिवार गांव पहुंचा. सभी ने दिवंगत जगदीश सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम हेमंत सोरेन ने भी जगदीश सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मुख्यमंत्री अपने चाचा की अंतिम यात्रा एवं अंत्येष्टि में भी शामिल हुए.
By Mithilesh Jha | May 18, 2025 2:43 PM
Jharkhand CM Hemant Soren Uncle Death: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चाचा का निधन हो गया. खबर सुनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा रवाना हो गये. हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. चाचा जगदीश सोरेन (67) के शव पर बारी-बारी से परिवार के सभी लोगों ने पुष्प और पुष्प चक्र अर्पित किये. जगदीश सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चचेरे भाई थे.
हेमंत सोरेन ने जगदीश सोरेन को दी श्रद्धांजलि
शिबू सोरेन के चचेरे भाई के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन समेत पूरा परिवार गांव पहुंचा. सभी ने दिवंगत जगदीश सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम हेमंत सोरेन ने भी जगदीश सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मुख्यमंत्री अपने चाचा की अंतिम यात्रा एवं अंत्येष्टि में भी शामिल हुए.
दिवंगत जगदीश सोरेन रिश्ते में (राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चचेरे भाई) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चाचा थे. 17 मई 2025 को ही उनका निधन हो गया था. उनके परिवार में 2 पुत्र, एक पुत्री हैं.
यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .