Jharkhand IAS: प्रमोशन से भरे जाएंगे झारखंड कैडर के आईएएस के 19 पद, इन अफसरों को मिलेगा मौका

Jharkhand IAS: झारखंड कैडर के आईएएस के 19 पद प्रमोशन से भरे जाएंगे. भारत सरकार के अवर सचिव संजय कुमार चौरसिया ने झारखंड की मुख्य सचिव को पत्र भेजकर अधिकारियों की सूची मांगी है. बीपीएससी 39वें और 40वें बैच के अधिकारी आईएएस बनेंगे. 19 रिक्त पदों की तुलना में 57 अधिकारियों की सूची झारखंड से भेजी जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | July 13, 2025 6:12 AM
an image

Jharkhand IAS: रामगढ़, सलाउद्दीन-झारखंड कैडर के आईएएस (IAS) के 19 पद पदोन्नति (Promotion) से भरे जाएंगे. इस बाबत भारत सरकार के अवर सचिव संजय कुमार चौरसिया ने झारखंड की मुख्य सचिव से अधिकारियों की सूची मांगी है. बीपीएससी 39वें और 40वें बैच के अधिकारी आईएएस बनेंगे. 19 रिक्त पदों की तुलना में 57 अधिकारियों की सूची झारखंड से भेजी जाएगी. झारखंड राज्य सिविल सेवा के सदस्यों में से 2024 की चयनित सूची एक जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच उत्पन्न रिक्तियों को समायोजित किया जाएगा.

केंद्रीय अवर सचिव ने सीएस को भेजा पत्र


भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत, पेंशन मंत्रालय व प्रशिक्षण विभाग के अवर सचिव संजय कुमार चौरसिया ने 25 मार्च 2025 को झारखंड की मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. इस पत्र में कहा गया है कि झारखंड सरकार पत्र संख्या 1सी/-201/2025 का-1557 दिनांक 17 मार्च 2025 और 24 मार्च 2025 के अनुसार आईएएस पदोन्नति द्वारा नियुक्ति प्रस्ताव जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: पलामू किले के संरक्षण की फिर जगी आस, टाइगर सफारी पर खर्च होंगे 215 करोड़, झारखंड के मंत्रियों ने दिए ये निर्देश

बीपीएससी 39वें और 40वें बैच के अफसरों को मिलेगा मौका


झारखंड कैडर के आईएएस में 2024 की चयन सूची के लिए पदोन्नति द्वारा नियुक्ति में बीपीएससी 39वें और 40वें बैच के अधिकारियों को अवसर मिलेगा. 19 रिक्त पदों की तुलना में 57 अधिकारियों की सूची भेजी जाएगी. अर्हता प्रक्रिया पूरी करते हुए राज्य सरकार सूची तैयार कर केंद्र सरकार को भेजेगी.

अन्य राज्यों में आईएएस के रिक्त पदों पर नियुक्ति पूरी


भारत सरकार के अवर सचिव द्वारा चयन सूची-2024 के लिए एक जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच रिक्त पदों पर नियुक्ति सूची जारी की गयी है. इसमें ओड़िशा से 15, राजस्थान से 16, गुजरात से 15 अधिकारियों को आईएएस कैडर में नियुक्त कर दिया गया है. झारखंड से अधिकारियों की सूची जाने का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के लोहरदगा में वज्रपात ने ली दो की जान, धनरोपनी के दौरान आसमान से बरसी मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version