केंद्र सरकार आदिवासियों को अधिकार से कर रही है वंचित : विनोद

केंद्र सरकार आदिवासियों को अधिकार से कर रही है वंचित : विनोद

By SAROJ TIWARY | May 27, 2025 11:52 PM
feature

रामगढ़. केंद्र सरकार की ओर से सरना धर्म कोड को लागू करने, जनगणना कार्य कराने की मांग को लेकर झामुमो रामगढ़ जिला समिति ने मंगलवार को सुभाष चौक के समक्ष धरना दिया. धरना की अध्यक्षता झामुमो जिला संयोजक मंडली के प्रमुख विनोद किस्कू ने की. विनोद किस्कू ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासियों को छलने व अधिकार से वंचित कर रही है. केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो ने कहा कि बिना सरना धर्म कोड को लागू किये झारखंड में जातीय जनगणना आदिवासियों को धोखा देना है. झामुमो नेता भुन्नू महतो ने कहा कि झारखंड सरकार ने विधानसभा से सरना धर्म कोड विधेयक को पारित कर दिया है. झामुमो नेता सोनाराम मांझी ने कहा कि झारखंड सरकार 11 नवंबर 2020 को विशेष सत्र आयोजित कर इस विधेयक को पारित कराया था. झामुमो नेता चित्रगुप्त महतो ने कहा कि झारखंड विधानसभा से पारित सरना धर्म कोड विधेयक को राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार के पास अनुमोदन के पास भेजा गया था, लेकिन वह अभी तक लंबित है. प्रदर्शन में सागीर हुसैन, महेंद्र मुंडा, हरिलाल बेदिया, बरतु करमाली, गीता विश्वास, महेश ठाकुर, खुर्शीद आलम, संतोष कुमार, गीता देवी, दीपक टुड्डू, मंतोष सिंह, सतीश मुर्मू, विजय किस्कू, सुशांत भारती, अशोक वर्मा, साजिद आलम, उदय अग्रवाल, सुशील कुमार, अरुण बनर्जी, नरेश हांसदा, गोरंग राय, इजहार अंसारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version