घाटोटांड़. भारत रत्न जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती के अवसर पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन द्वारा मंगलवार को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर टाटा स्टील के वरीय अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित ने राकोमयू अध्यक्ष मोहन महतो सचिव योगेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ जेआरडी टाटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर महाप्रबंधक श्री दीक्षित ने जेआरडी टाटा के औद्योगिक विकास में योगदान, उनकी सादगी और प्रेरणादायक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए युवाओं से उनके जीवन से सीख लेने का आह्वान किया. इस विशेष अवसर पर वेस्ट बोकारो सुपर नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भी आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल 18 टीमों ने भाग लिया. लड़कों में बारुघुटू उत्तरी की टीम विजेता और बसंतपुर उपविजेता रही. लड़कियों में बड़गांव की टीम ने खिताब जीता व सारुबेड़ा उपविजेता बनी. इस टूर्नामेंट का आयोजन सीइपी, स्पोर्ट्स विभाग और टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम के अंत में मॉनसून रन का आयोजन महिलाओं के लिए किया गया. इसमें करीब 150 महिलाओं ने भाग लिया. 35 वर्ष से अधिक वर्ग में शीला प्रसाद विजेता, ब्यूटी कुमारी प्रथम उपविजेता व निशा सिंह द्वितीय उपविजेता बनी.
संबंधित खबर
और खबरें