उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल के जीएम ऑफिस सभागार में गुरुवार को बरका-सयाल क्षेत्र के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जीएम अजय सिंह ने की. बैठक में सीएमपीएफ, पेंशन, सुरक्षा विभाग के कार्यों व अनुकंपा के आधार पर नौकरी के मामले में पर चर्चा की गयी. बैठक में जीएम ने सभी पदाधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. कहा कि सभी विभाग अपने कार्यों को समय पर निष्पादित करें. किसी भी कर्मचारी को दिक्कत नहीं होना चाहिए. विभाग कर्मचारियों के बीच अपनी छवि को सुधारें व कंपनी हित में काम करें. ऐसा नहीं होने पर संबंधित विभाग व पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अजय कुमार, कुमार राकेश सत्यार्थी, एसएस सिंह, सुबोध कुमार, दिलीप कुमार, राजेश प्रियदर्शी, पीके सेन गुप्ता, एनके सिंह, देवानंद कुमार, एमएम डे, राम कुंजल महतो, अनिल कुमार, कमालुद्दीन अंसारी, शिवशंकर राम, निरंजन रजक, विकास कुमार, प्रह्लाद गोप, अजय बक्शी, दिलीप जायसवाल, अशोक सिंह, रामस्नेही, लक्ष्मण, कन्हैया लाल राय, ब्रह्मदेव राय, हरिशचंद्र उरांव उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें