केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी कर रही है विकास कार्य : राज्यपाल

केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी कर रही है विकास कार्य : राज्यपाल

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:59 PM
feature

प्रतिनिधि, कुजू

प्रदूषित पानी पीने से लोग हो रहे हैं बीमार : राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा कि नल-जल योजना आवश्यक है. केंद्र और राज्य सरकार इन योजनाओं को धरातल पर लायी है. उन्होंने कहा कि प्रदूषित पानी पीने से बीमारी होती है. छिन्नमस्तिस्का व टूटी झरना मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि मंदिरों का पर्यटन स्थल बनाने के लिए सरकार से बात की जायेगी.

उपायुक्त ने दी विकास योजनाओं की जानकारी : कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने राज्यपाल के समक्ष विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2007 में हजारीबाग से अलग होकर रामगढ़ का निर्माण हुआ था. इसमें छह प्रखंडों में 125 पंचायत हैं. जिला प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर तक विकास को लेकर बेहतर कार्य किये जा रहे हैं. डीएमएफटी फंड से सड़क, नाली, शौचालय का निर्माण कार्य किया गया. इससे पूर्व, राज्यपाल का काफिला कुजू पूर्वी पंचायत सचिवालय पहुंचा, तो महिला समूह ने नृत्य -संगीत के साथ पुष्प वर्षा एवं झारखंडी टोपी भेंट कर स्वागत किया. सचिवालय परिसर में एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

महिलाओं ने समस्याओं से कराया अवगत : राज्यपाल ने ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने को कहा. इस पर ग्रामीण महिलाओं ने अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, शिक्षा, पेयजल, कुजू रेलवे साइडिंग प्रदूषण समेत विभिन्न समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया. राज्यपाल ने कहा कि वह राज्य का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. सभी समस्याओं के निदान के लिए सरकार के पास रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version