दो दिवसीय जिला कराटे चैंपियनशिप का किया गया उदघाटन

दो दिवसीय जिला कराटे चैंपियनशिप का किया गया उदघाटन

By SAROJ TIWARY | May 3, 2025 11:02 PM
feature

प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ जिला कराटे डो एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ में दो दिवसीय रामगढ़ जिला कराटे चैंपियनशिप का उदघाटन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि राधागोविंद विवि के कुलाधिपति बीएन शाह, सेंसइ सीइओ स्पोर्ट कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड के केके सिंह व डीएवी बरकाकाना के प्रधानाचार्य मुस्तफा मजीद थे. मौके पर मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि कराटे केवल खेल नहीं है, यह आत्मरक्षा व आत्मबल का प्रतीक है. रामगढ़ जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहरायेंगे. कुलाधिपति बीएन शाह कहा कि हमारे विश्वविद्यालय को जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है. हमारा संस्थान हमेशा खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. सेंसई सीइओ स्पोर्ट कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड के केके सिंह ने कहा कि झारखंड में कराटे की प्रतिभा अपार है. यह देखना गर्व का विषय है कि जिला स्तर पर इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर रहे हैं. मुस्तफा मजीद ने कहा कि बचपन से ही आत्मरक्षा का ज्ञान आवश्यक है. सेंसी नरेंद्र सिन्हा ने कहा कि जिले के हर कोने में छिपी हुई प्रतिभाओं की पहचान कर सही मंच प्रदान करना प्रतियोगिता का उद्देश्य है. रामगढ़ जिला कराटे डो एसोसिएशन के शशि पांडेय ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं है. यहां प्रतिभाओं को तलाशना मकसद है. प्रतियोगिता के आयोजन में चेयरमैन रेफरी कमीशन सेंसइ संजय सोनकर, राहुल पांडेय, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, विनय रंजन, कमल नायक, चंदन साहनी, बबलू महतो, बिपिन तिवारी ने मुख्य रूप से योगदान दिया. पहले दिन के विजेता बालक वर्ग 14-17 वर्ष आयु वर्ग में बिमल कुमार हांसदा, अभिषेक कुमार पाठक, आरव मिश्रा, बालिका वर्ग के 40 किलोग्राम में सुरभि कुमारी, विद्या कुमारी, खुशी कुमारी व अमृता कुमारी को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version