रजरप्पा. झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय से मुलाकात की. इसमें जिला प्रवक्ता संतोष कुमार, मुमताज मंसूरी, सकलदेव करमाली, योगेंद्र यादव, विजय किस्कू, सतीश मुर्मू शामिल थे. इस दौरान झामुमो नेताओं ने चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल हांसदा के साथ थाना के एएसआइ सत्येंद्र कुमार शर्मा द्वारा की गयी मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग की. प्रखंड अध्यक्ष श्री हांसदा का कहना था कि 30 मई को वह अपने गांव भुचूंगडीह जोराकाठ स्थित घर के बाहर बैठे थे. इसी बीच, रजरप्पा मंदिर की ओर से आ रही पेट्रोलिंग गाड़ी मेरे पास रुक गयी. सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार शर्मा ने हमसे कहा कि वह यहां क्या कर रहे हैं. हमने कहा लाइट नहीं है. खाना खाने के बाद टहल रहे हैं. हम चोर नहीं हैं. इसके बाद वह भड़क गये. गाली गलौज करते हुए मारपीट की. मेरे चश्मे को भी तोड़ दिया. इस संबंध में रजरप्पा थाना में आवेदन दिया गया था. कार्रवाई नहीं होने पर प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी से एएसआइ पर कार्रवाई की अनुशंसा करने की मांग की. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने बताया कि मारपीट को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके पर तनवीर आलम, नरेश हांसदा, अजय भोक्ता, गीता देवी, अजय मुंडा, विजय मुंडा, रामविलास करमाली, नौशाद अख्तर, डोपोलाल हांसदा, गौतम मुर्मू, उमेश महतो, मनोज राम, हसन अंसारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें