रामगढ़. झारखंड राज्य सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप में रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. रांची स्थित खेलगांव में हुई इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 66 पदक जीता है. रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 35 स्वर्ण, 13 रजत और 18 कांस्य पदक जीता. स्वर्ण पदक विजेता केव्यान, शालिनी श्री, त्रिशा, वंदना कुमारी, दृष्टा प्रधान, इशान चौधरी, अंश कुमार, तेजस दीप सिंह, युक्ता राज, अभिनव कुमार, आर्या प्रगति, सार्थक पांडेय, प्रेरणा कुमारी, शिल्पी नायक, ईशा उमंग, सलोनी कुमारी, रितेश कुमार, शिवा यादव, विहान कश्यप, कार्तिक राज गुप्ता, प्रांजल कुमार, मंदाकिनी यादव (कैडेट फिमेल काता), रजत पदक विजेता पार्थ त्रिपाठी, आदित्य सिन्हा, अंश कुमार, राघव शाह, शिवम जायसवाल, साकेत कुमार साहू, सुरभि कुमारी, प्रांजल श्रीवास्तव, प्रिया कुमारी, कांस्य पदक विजेता में आयुष कुमार, अनुष्का प्रिया, सलोनी कुमारी, नभ रावत, त्रिशा अग्रवाल, राजवीर शाह, रिया कुमारी, वंशिका शाह, अविरल कुमार, दीप्ति शिखा, अभिजीत वर्मा, प्रांजल कुमार (काता) शामिल हैं. रामगढ़ जिला कराटे संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा व महासचिव शिहान शशि पांडेय ने कहा कि रामगढ़ के खिलाड़ियों ने अनुशासन, मेहनत व समर्पण से उम्दा प्रदर्शन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें