प्रतिनिधि, रामगढ़ पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर उसे करारा जवाब दे दिया है. इस घटना ने देशवासियों के मन में आक्रोश भर दिया था. इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर आतंकियों के ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है. इस कार्रवाई ने दिखा दिया है कि भारत अब आतंकियों का सफाया करने के लिए तैयार है. इस ऑपरेशन पर रामगढ़ की जनता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय सेना की कार्रवाई को सलाम : कमल बगड़िया : कमल बगड़िया ने कहा कि इस देश ने जो मासूमों का खून बहते हुए देखा है, यह असहनीय पीड़ा सभी भारतीयों के दिल में खटक रही थी. मंगलवार की रात भारत के वीर जवानों व देश की बहादुर बेटियों ने इस ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. अभी बहुत सारे आतंकी ठिकाने व आतंकियों के सरगना बाकी हैं. जब यह नेस्तनाबूद होंगे, तब उन चिताओं की आग को ठंडक पहुंचेगी. भारतीय सेना की इस कार्रवाई को हम सलाम करते हैं. नापाक इरादों को ध्वस्त करने के लिए होगी कठोर कार्रवाई : विजय मेवाड़ : विजय मेवाड़ ने कहा कि पाकिस्तान पर की गयी एयर स्ट्राइक मजबूत भारत की जवाबी कार्रवाई है. यह एक स्वाभिमानी व आत्मविश्वास से मजबूत भारत की पहचान है. भारत ने बता दिया है कि आतंकवादियों के नापाक इरादों को ध्वस्त करने के लिए हर प्रकार की कठोर कार्रवाई की जायेगी. न्याय की नयी परिभाषा है : विक्रांत साव : विक्रांत साव ने कहा कि यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं है. यह न्याय की एक नयी परिभाषा है. इस देश ने जो मासूमों का खून बहते हुए देखा, वह असहनीय है. देश के लोगों में गुस्सा था. इस कार्रवाई से लोगों में हर्ष है. निर्णायक कदम उठाने की थी मांग : आशुतोष कुमार सिंह : आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह समय की मांग थी कि भारत एक निर्णायक कदम उठाये. ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत अब सिर्फ निंदा करके नहीं बैठेगा. अब जवाब दिया जायेगा. यह उन आतंकियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि अगर भारत को ललकारा गया, तो उसका उत्तर अत्यधिक संगठित, आक्रामक व निर्णायक होगा. हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया : संजय यादव : संजय यादव ने कहा कि पहलगाम घटना ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था. जब भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों के गढ़ पर हमला किया, तो इससे एक-एक हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया. भारत न्याय चाहता है : भुनेश्वर महतो : भुनेश्वर महतो ने कहा कि यह हमला सिर्फ सीमित लक्ष्य पर था. इसमें केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इससे यह भी सिद्ध होता है कि भारत युद्ध नहीं चाहता है. भारत न्याय चाहता है. भारत निर्दोषों की रक्षा करता है व दोषियों को माफ नहीं करता. देशवासी गौरव महसूस कर रहे हैं : जेपी सिंह : जेपी सिंह ने कहा कि भारतीय सेना का आतंकी ठिकानों पर की गयी कार्रवाई से देशवासी गौरव महसूस कर रहे हैं. सभी भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं. यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी हमारी परिपक्वता व सैन्य नैतिकता का परिचायक है. भारतीय सेना को सलाम है : अमरेश गणक : अमरेश ने कहा कि हर भारतवासी भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं. भारतीय सेना हर देशवासियों की रक्षा करने में सक्षम हैं. यह कार्रवाई आतंक के खिलाफ राष्ट्र के संकल्प को और मजबूत करती है. भारत की चुप्पी कमजोरी नहीं, संयम है : उपेंद्र सिंह : उपेंद्र सिंह ने कहा कि सेना की यह जवाबी कार्रवाई उन ताकतों की चेतावनी है, जो बार-बार भारत की सहनशीलता की परीक्षा लेते हैं. अब उन्हें समझ लेना चाहिए कि भारत की चुप्पी कमजोरी नहीं, संयम है. यह देशवासियों की आवाज है : मानिक चंद जैन : मानिक चंद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कर आतंकवादियों पर हमला किया गया है. यह देशवासियों की आवाज है. सेना ने पहलगाम में मारे गये निर्दोष का बदला लिया है. भारतीय सेना ने जिस सटीकता व संयम के साथ यह ऑपरेशन किया है, वह अभूतपूर्व है. सेना की कार्रवाई से भारतवासियों को गर्व है : पीयूष चाैधरी : पीयूष ने कहा कि सेना की कार्रवाई से भारतवासियों को गर्व है. हम शहीदों के परिवारों के साथ हैं. सेना के हर जवान के साहस को नमन करते हैं. पहलगाम के निर्दोषों का बदला बहुत ही प्रभावी तरीके से लिया गया है. यह हमारी सेना की रणनीति, तकनीक का प्रमाण है.
संबंधित खबर
और खबरें