केदला. केदला बस्ती स्थित विवाह भवन में सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना के लोकल सेल चालू करने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जदयू के प्रदेश महासचिव राजू महतो ने की. संचालन आजसू के केंद्रीय सचिव हेमलाल महतो ने किया. बैठक में कहा गया कि जेएलकेएम के मांडू विधानसभा प्रत्याशी द्वारा सेल में भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है. केदला उत्खनन परियोजना के सभी विस्थापित प्रभावित, केदला बस्ती, नावाडीह, जोनरागोड़ा, लाल टूंगरी, झीक टूंगरी, जिटरा टूंगरी, भेलगढ़ा, हुरदाग के ग्रामीणों ने सेल को सुचारू रूप से चलाने पर अपनी सहमति जतायी. ग्रामीणों ने कहा कि सेल में बाधा उत्पन्न करनेवालों का विरोध किया जायेगा. राज्यसभा सदस्य खीरू महतो ने कहा कि सेल शांति तरीके से संचालित किया जाये. लोकल सेल चलने से परियोजना से प्रभावित लोगों को रोजगार मिलता है. मांडू विधायक तिवारी महतो ने कहा कि ग्रामीणों के हित का लोकल सेल है. सेल को किसी भी हाल में प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा. बैठक में शिवलाल महतो, शंकर करमाली, बालेश्वर तुरी, सोनाराम मांझी, भूदेव महतो, बालचंद महतो, संजय कुमार मुर्मू, सुरेश तुरी, पंकज महतो, मदन तुरी, प्रमोद करमाली, बाबूलाल महतो, दीपक टुडू, सुनील बास्के, फलेंद्र महतो, जानकी महतो, विनोद महतो मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें