पतरातू. कटिया पंचमंदिर पंचायत सचिवालय में रविवार को अल्पसंख्यक मोर्चा ने संकल्प से सिद्धि अल्पसंख्यक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो वारिस खान ने की. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सैयद किरमानी उपस्थित थे. राकेश प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के 11 साल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार संपूर्ण समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए भारत ने विश्व पटल पर भारत की शक्ति का लोहा मनवाया. सैयद किरमानी ने कहा कि भारत सरकार अल्पसंख्यक समाज की उन्नति के लिए निरंतर काम कर रही है. जिलाध्यक्ष मो वारिस खान ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है. चौपाल में जाबिद अंसारी, आबिद अंसारी, मुस्लिम अंसारी, शकील खान, जमाल खान, शहजादा, फरहान खान, रेहान खान, मो निसार, जमशेद अंसारी, अनिल राय, राजाराम प्रजापति, किशोर कुमार महतो, डब्लू पांडेय, अमिता सोनी, रंजन भगत, गणेश ठाकुर, मो असलम उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें