धनेश्वर प्रसाद / प्रदीप यादव कुजू. करमा परियोजना की खुली खदान में चाल धंसने और चार लोगों की मौत की घटना के बाद से प्रबंधन एक्शन मूड में है. खदान के अंदर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौकस है. जहां पर घटना घटी है, वहां प्रबंधन ने दिन -रात सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर लगा दिया है. घटना की जांच करने के लिए पहुंचे सीसीएल के डीएमएस अजीत सिंह व डीडीएमएस हेमंत राव के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. फिलहाल, प्रबंधन ने महुआटुंगरी की ओर से ग्रामीणों द्वारा गलत तरीके से बनाये गये अवैध मार्ग को मिट्टी और पत्थरों से घेर दिया है. इससे लोग अनधिकृत रूप से खदान में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. रात में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा कर्मियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जेनेरेटर और वेपर लाइट को भी लगा दिया है. खदान की सुरक्षा को लेकर चहारदीवारी निर्माण, कंटीले तार से घेराबंदी, जगह-जगह बोर्ड सहित अन्य कार्यों की कवायद शुरू कर दी गयी है. गौरतलब हो कि शनिवार को खुली खदान के अंदर कई लोग अवैध उत्खनन के लिए गये थे. यहां चाल धंसने से चार लोगों की मौत दबने से हो गयी थी. तीन लोग घायल हो गये थे. इधर, स्थानीय रेवेन्यू की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया.
संबंधित खबर
और खबरें