गिद्दी. डाड़ी प्रखंड क्षेत्र में लगातार चौथे दिन भी घंटों बारिश हुई. इससे खपिया में शुक्रवार को सड़क बह गयी. मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा गांव के तेतरिया टोला में प्रकाश महतो के घर का छज्जा तथा फुलचंद महतो के खेत की चहारदीवारी गिर गयी है. बारिश से वाशरी कॉलोनी के रास्ते में जल -जमाव हो गया है. अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा ने इसका जायजा लिया. मरनगढ़ा नदी के जलस्तर में कुछ कमी आयी है. होन्हेमोढ़ा पंचायत में खपिया के पास सड़क का कुछ हिस्सा बह गया है. बड़काचुंबा पंचायत के तेतरिया टोला में प्रकाश महतो के घर का छज्जा तथा फुलचंद महतो के खेत की चहारदीवारी गिर गयी है. वाशरी कॉलोनी के पास रास्ते में जल -जमाव हो गया है. मुखिया लखनलाल महतो की शिकायत पर डाड़ी अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा ने गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन से बातचीत की. प्रबंधन ने जेसीबी मशीन से अक्षय होटल तथा टीना शेड के पास जमा पानी को हटावाया. उधर, बारिश से किसानों में खुशी है. खेतों में पानी भर गया है. किसान गिरधारी महतो व हरि महतो ने कहा कि बारिश से धान की खेती करने में किसानों को लाभ होगा.
संबंधित खबर
और खबरें