पतरातू. पीटीपीएस न्यू मार्केट स्थित लक्ष्मी इंफोटेक कैफे के संचालक लाल बसंत कुमार पर न्यू मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के कारोबारी महेंद्र प्रसाद ने पतरातू थाना में 70 लाख की ठगी का मामला दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह समेत थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता मामले की जांच को लेकर लाल बसंत कुमार के कैफे व घर पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की जायेगी. दर्ज मामले में महेंद्र ने कहा है कि बीते दो-तीन वर्षों से वे अपने भाई की गंभीर बीमारी के कारण दिल्ली व वेल्लोर में इलाज के सिलसिले में व्यस्त थे. इस दौरान वे अपने व्यवसायिक कार्यों के लिए कैफे संचालक लाल बसंत कुमार की सहायता लेते रहे थे. लाल बसंत को महाजनों को पैसे ट्रांसफर करने का जिम्मा सौंपा गया था. कैफे संचालक पैसे ट्रांसफर करने के लिए उनसे दो बार ओटीपी पूछता था. इसमें एक बार अपने खाते में व दूसरी बार महाजनों के खाते में राशि ट्रांसफर करता था. कुछ महीनों बाद जब इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई, तो उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से लाल बसंत कुमार के साथ बैठक की. बैठक में लाल बसंत ने 70 लाख रुपये की ठगी की बात स्वीकार करते हुए छह महीने में रकम लौटाने का वादा किया था, लेकिन उसने पैसा नहीं लौटाया. ऊपर से उसने उनके व चार-पांच अन्य व्यवसायियों पर छेड़छाड़ का झूठा मामला भी दर्ज करा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें