कुजू. सीसीएल कुजू क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को सीसीएल कुजू महाप्रबंधक कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा ने की. महाप्रबंधक ने कहा कि सभी ट्रेड यूनियन के सहयोग से तोपा, करमा, सारूबेड़ा व आरा परियोजना से 2025 के लिए मिले लक्ष्य को पूरा करना है. सदस्यों ने बंद पुंडी व पिंडरा कोलियरी को जल्द चालू करने को कहा. ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने तोपा पीट ऑफिस तक पीसीसी पथ निर्माण कराने, कोयला चोरी पर अंकुश लगाने, कुजू सीसीएल रेलवे साइडिंग से प्रतिदिन हो रही कोयला चोरी पर जल्द कार्रवाई करने, अवैध मुहानों को बंद करने, एक ही जगह पर वर्षों से जमे अधिकारी व कर्मियों का स्थानांतरण करने, डटमा मोड़ पुराना जीएम ऑफिस में सामुदायिक भवन बनाने, अग्रसेन स्कूल के बच्चों के लिए बस सुविधा मुहैया कराने, सीसीएल में काम करने वाले बहुत से मजदूरों को कैटेगरी एक से आगे बढ़ाने पर चर्चा की गयी. संचालन एसओपी गिरिश चंद्र ने किया. मौके पर तोपा पीओ मनोज कुमार सिंह, एके सिंह, रामेश्वर मुंडा, प्रताप रंजन, भूषण यादव, अविनाश श्रीवास्तव, मीणा, सारंगी, परशुराम सिंह, जगदीश महतो, रतन प्रसाद साहू, रामभजन लाल महतो, रामकुमार सिंह, श्याम सिंह, वाहिद अंसारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें