उरीमारी. लगातार हो रही बारिश के कारण बरका-सयाल क्षेत्र की खदानों में कोयला उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ है. खदानों में पानी भरने से आम दिनों के मुकाबले केवल 20 प्रतिशत कोयला का ही उत्पादन हो रहा है. ट्रांसपोर्टिंग भी प्रभावित है. खदानाें में भरे पानी को निकालने के लिए पंप सेट लगाया जा रहा है. पानी सूखने के बाद ही कोयला उत्पादन सामान्य हो सकेगा. बारिश के कारण उरीमारी, पोटंगा, गरसुल्ला पंचायत समेत आसपास के इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा प्रभावित गरसुल्ला पंचायत है. जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में परेशानी हो रही है. कुछ इलाकों में पुलिया के टूट जाने से मार्ग बाधित हो गया है. बारिश के कारण उरीमारी के गौरी-शंकर मंदिर की चहारदीवारी गिर गयी है. चहारदीवारी का निर्माण इसी जनवरी महीने में हुआ था. इसके अलावा घरों के क्षतिग्रस्त होने व पानी रिसाव की जानकारी मिली है. दामोदर नदी उफान पर है.
संबंधित खबर
और खबरें