घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने मंगलवार को सीसीएल के सहयोग से सारुबेड़ा जंगल क्षेत्र में संचालित तीन अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद करा दिया. जानकारी के अनुसार, सारुबेड़ा जंगल में अवैध खदान खोल कर अवैध कोयला तस्करों द्वारा अवैध खनन किया गया था. काम बंद होने के बाद भी खदानों के बाहर कोयला का स्टॉक था. मौका पाकर कोयला तस्कर कभी भी यहां से कोयला खनन का कार्य कर सकते थे. स्थानीय प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली, तो अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस बल के साथ सीसीएल के सुरक्षाकर्मी, होमगार्ड के जवान तथा सारुबेड़ा परियोजना के माइनिंग स्टाफ भी मौजूद थे. पुलिस ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें