गिद्दी (हजारीबाग). इ-ऑक्शन से लोकल सेल के लिए कोयले का ऑफर भेजने की मांग को लेकर रैलीगढ़ा में आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा. आंदोलन को तेज करने के लिए रैलीगढ़ा में बुधवार को लोकल सेल संचालन समिति व भाकपा माले ने सभा की. इसमें 248 दंगल के मजदूरों ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की. सभा में आरडी मांझी, पच्चू राणा, राजेंद्र गोप, बहादुर बेदिया, कैलाश महतो ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन हमारी मांगों पर अविलंब विचार नहीं करेगा, तो इस आंदोलन को अरगड्डा क्षेत्र में भी शुरू किया जायेगा. इसके लिए क्षेत्र की सभी लोकल सेल संचालन समिति के पदाधिकारियों से मिल कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. सभा में मजदूरों ने भी आंदोलन को गति देने के लिए एकजुटता दिखायी. आंदोलन व सभा में अशोक गुप्ता, इस्लाम अंसारी, महेश बेदिया, धनंजय सिंह, अमृत राणा, तुलसीदास मांझी, प्रभु गोप, मनीष किस्कू, आजाद अंसारी, यूनुस अंसारी, उमेश राम, तूफानी राम, वृजलाल राम, हरि प्रसाद, रामकिशुन, कार्तिक टुडू, रसका मांझी, अशोक उरांव, गणेश मांझी, प्रभाकर मांझी, चमन गंझू, संझूल मांझी, मैनेजर महतो, शिवदयाल बेदिया, दिनेश बेदिया, उमेश बेदिया, अयुब, फखरूद्दीन, जैनुल अंसारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें