प्रतिनिधि, चैनपुर सारूबेड़ा पंचायत के सिरका व अतना गांव के ग्रामीणों ने सीसीएल कुजू क्षेत्र की सारूबेड़ा परियोजना में चल रहे लोकल सेल में भागीदारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि सीसीएल सारूबेड़ा परियोजना में लोकल सेल चल रहा है. इससे सिरका व अतना गांव के लोग काफी प्रभावित हैं. ग्रामीण मजदूर को सही ढंग से काम नहीं मिल रहा है. लोकल सेल शुरू होने से पहले कुछ नियम और शर्त बने था, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है. लोकल सेल के कारण लोग प्रदूषण के शिकार भी हो रहे हैं. ग्रामीणों व सारूबेड़ा पंचायत के मुखिया ने जमीन अधिकरण करने में सीसीएल को काफी सहयोग किया था. काम शुरू होने से पहले सीसीएल के अधिकारियों ने ग्रामीणों और सारूबेड़ा पंचायत के मुखिया से मदद ली. काम शुरू होने के बाद ग्रामीणों व सारूबेड़ा पंचायत के मुखिया को नजरअंदाज किया जा रहा है. यदि 10 दिन में सीसीएल ग्रामीणों की उक्त मांगों को पूरा नहीं करेगा, तो आंदोलन किया जायेगा. आवेदन में सीसीएल प्रबंधन से लोकल सेल में दंगल, मुंशी, कमेटी में भागीदारी देने की मांग की गयी है. आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सीसीएल महाप्रबंधक कुजू, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी, सारूबेड़ा परियोजना प्रबंधक को दी गयी है. आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में मुखिया संगीता देवी, सहेंद्र दास, मनोज कुमार, कुचू साव, मिथिलेश राणा, शंकर ठाकुर, भुनेश्वर साव, रामनंदन प्रसाद, दीपू राणा, मनोज ठाकुर, शंकर पाठक, ज्योति कुमारी, सोनू ठाकुर, सुमन कुमारी, संजय ठाकुर, संतोष ठाकुर, सूरज कुमार, मीना देवी, सरोज देवी, सोनाराम सोरेन, अंजली देवी, निरंजन महतो, जयनाथ ठाकुर, अनिल साव, मोहन पाठक शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें