व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 11:05 PM
an image

रामगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वावधान में जस्टिस नवनीत कुमार उच्च न्यायालय, रांची के मार्गदर्शन व प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक कुमार दुबे की अध्यक्षता में शनिवार को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लिए छह बेंचों का गठन किया गया. दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत का उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे व अन्य ने किया. लोक अदालत में 10 हजार 116 वादों का निष्पादन किया गया. कुल समझौता राशि आठ करोड़ 58 लाख 85 हजार 523 रुपये थी. लोक अदालत में उपयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ चंदन कुमार, एसपी सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजय कुमार, व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के सभी न्यायिक पदाधिकारी व कर्मचारी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष व सदस्य तथा विभिन्न सरकारी विभाग तथा बैंक के अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version