सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने रोका काम

सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने रोका काम

By SAROJ TIWARY | June 4, 2025 9:46 PM
feature

पतरातू. पतरातू प्रखंड की पालू पंचायत क्षेत्र के कीरीगड़ा गांव में डीएमएफटी से पीसीसी सड़क बनायी जा रही है. इसमें अनियमितता का मामला उजागर होने पर ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध -प्रदर्शन किया. सड़क कीरीगड़ा मुख्य चौक से रेलवे फाटक तक बनायी जा रही है. नौ मार्च को ही विधायक रोशनलाल चौधरी ने शिलान्यास किया था. ग्रामीणों का कहना था कि बुधवार को सड़क की ढलाई हुई थी. उसके बाद हल्की बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन सड़क की ढलाई अभी से ही उखड़ने लगी है. इसे देखने से लग रहा है कि निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप सामग्री का इस्तेमाल नहीं हुआ है. सड़क की जो चौड़ाई तय थी, उसे भी पूरा नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क की गुणवत्ता को सुधारने की गारंटी नहीं मिलेगी, तब तक काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा. सड़क का निर्माण 17 लाख से किया जा रहा है. इसकी लंबाई 270 मीटर है. पूर्व मुखिया गंगाधर महतो ने बताया कि सड़क के निर्माण में काफी अनियमितता बरती गयी है. संवेदक सही तरीके से सड़क का निर्माण करे, अन्यथा निर्माण नहीं होने दिया जायेगा. वार्ड सदस्य कामेश्वर साव ने कहा कि सड़क निर्माण की ढलाई में मेटेरियल का अनुपात गड़बड़ है. इसके कारण सड़क टूटने लगी है. विरोध करने वालों में अरविंद सिंह, संतोष सिंह, राहुल सिंह, ज्वाला सिंह, कमलेश सिंह, देवेंद्र, संतोष सिंह, राजन सिंह, कामेश्वर साव, इंद्रजीत सिंह, लालदेव सिंह, मोहन सिंह, टीपू राजवार ,चंपा देवी, कलावती देवी, ललिता देवी आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version