गिद्दी (हजारीबाग). सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने शनिवार को आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय गिद्दी में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया. सर्वप्रथम महिला चिकित्सक डॉ संजू यादव, नर्स गुड़िया, किरण कुजूर, माधुरी सहित अन्य महिला चिकित्साकर्मियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अरगड्डा क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेडआइ खान ने कहा कि देश में आधी आबादी महिलाओं की है. महिलाएं आज क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. महिला सशक्तीकरण से ही हमारा देश मजबूत बन सकता है. महिला चिकित्सक डॉ संजू यादव, नर्स गुड़िया ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. संचालन कर्मचारी संघ के मधुसूदन सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संजय सिंह ने किया. इस अवसर पर डॉ संजय सौरभ, डॉ अनिल कुमार, नेहा, पूनम, लीला, नमीता, केशव राय, सतीश चौधरी, महेश मंडल, धीरज, सोनू, रंधीर सिंह, रामसेवक सिंह, सूरजचंद्र गोस्वामी, महेंद्र सिंह, सुनील, प्रकाश सिंह, शिववचन यादव, हितेश, महादेव मांझी, मो जमीर, अंबिका राम उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें